अल्मोड़ा जनपद के सेराघाट से सटे गणाई गंगोली में नदी में डूबने से 5 की मौत की सूचना है। मामला पिथौरागढ़ जिले का है। पांचो की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी बच्चे गणाई गंगोली क्षेत्र के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के बताये जा रहे है। आस-पास के ग्रामीणो ने डूबे सभी बच्चो को बाहर निकाल लिया है।
इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है। कृपया देखते रहे उत्तरा न्यूज

