2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा एलान, रिजर्व बैंक ने दी नई दिशा-निर्देशों की जानकारी

अभी दो साल से ऊपर हो गए जब भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। उस…

अभी दो साल से ऊपर हो गए जब भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। उस वक्त देशभर में लोगों के पास बड़ी संख्या में ये नोट थे। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने वक्त बीतने के बाद भी करोड़ों के नोट अब तक लोगों के पास ही हैं और उन्होंने इन्हें वापस नहीं किया है।

आरबीआई के ताजा आंकड़ों की मानें तो इकत्तीस जुलाई दो हजार पच्चीस तक करीब तीन करोड़ से ज्यादा दो हजार के नोट यानी कुल मिला कर छह हजार सत्रह करोड़ रुपये अभी भी सर्कुलेशन में हैं। यानी ये नोट अब तक बैंकों में वापस नहीं आए हैं।

इस बीच लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या अब भी दो हजार के नोट मान्य हैं। तो इसका जवाब है हां। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि ये नोट अब भी लीगल टेंडर हैं। मतलब ये कि अगर किसी के पास अब भी ये नोट हैं तो वो अभी भी मान्य हैं। लेकिन इन्हें लेन देन में इस्तेमाल करने के बजाय बैंकिंग सिस्टम में लाना जरूरी है।

जब उन्नीस मई दो हजार तेईस को दो हजार रुपये के नोट को हटाने का फैसला लिया गया था तब इनकी कुल कीमत तीन लाख छप्पन हजार करोड़ रुपये के आसपास थी। अब तक इनमें से अट्ठानवे प्रतिशत से ज्यादा नोट सिस्टम में वापस आ चुके हैं और सिर्फ एक दशमलव छह नौ प्रतिशत नोट ही बाकी हैं।

अगर किसी के पास अब भी ये नोट हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। इन्हें आरबीआई के दफ्तरों में जाकर जमा कराया जा सकता है। देशभर में रिजर्व बैंक के उन्नीस रीजनल ऑफिस हैं जहां अब भी दो हजार के नोट स्वीकार किए जा रहे हैं।

अगर आप दूर दराज इलाके में रहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की मदद से भी ये नोट आरबीआई ऑफिस भेजे जा सकते हैं।

ये सुविधा देश के अहमदाबाद बेंगलुरु बेलापुर भोपाल भुवनेश्वर चंडीगढ़ चेन्नई गुवाहाटी हैदराबाद जयपुर जम्मू कानपुर कोलकाता लखनऊ मुंबई नागपुर नई दिल्ली पटना और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में मिल रही है।

मतलब साफ है कि दो साल से ज्यादा वक्त गुजरने के बावजूद भी जिनके पास दो हजार के नोट हैं उनके पास अभी भी मौके हैं कि वो इन्हें सही तरीके से सिस्टम में ला सकें और बाद में किसी दिक्कत से बच सकें।