देहरादून। राजधानी के इंदिरा नगर वसंत विहार में गौतम इंटरनेशनल स्कूल श्री चैतन्य स्कूल टेक्नो करिकुलम में दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। घटना के समय बच्चे स्कूल में ही मौजूद थे। आग की खबर पाते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया और तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया और आग को काबू में करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। आग सबसे पहले स्कूल के स्टोर रूम में भड़की। बताया जा रहा है कि तेजी से फैलती आग से स्कूल के कुछ हिस्सों में नुकसान हुआ है। आग बुझाने का काम अभी जारी है।
