बेंगलुरु में रहने वाले एक इंजीनियर आकाश आनंदानी का सोशल मीडिया पोस्ट इस वक्त लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ऑटो ड्राइवर से हुई बातचीत का किस्सा शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जिस ऑटो में वो बैठे थे उसका ड्राइवर कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला।
आनंदानी के मुताबिक उन्होंने ऑटो ड्राइवर से बात इसलिए शुरू की क्योंकि उसके हाथ में एप्पल वॉच थी और कान में एयरपॉड्स थे। बातचीत के दौरान ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसके पास करीब चार से पांच करोड़ रुपये के दो घर हैं जो फिलहाल किराए पर दिए हुए हैं। इससे उसे हर महीने दो से तीन लाख रुपये तक की इनकम हो जाती है। इतना ही नहीं उसने बताया कि उसने एक एआई स्टार्टअप में भी पैसा लगाया है और खुद को उस कंपनी का इन्वेस्टर बताया।
इंजीनियर ने आगे बताया कि ड्राइवर ने उनसे कहा कि यह ऑटो चलाना उसका पहला पेशा था इसलिए वह अब भी वीकेंड पर गाड़ी लेकर निकलता है। यह सुनकर आनंदानी हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत इसका पूरा अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ वैसे ही इंटरनेट पर लोगों के रिएक्शन आने लगे। किसी ने लिखा कि यही वजह है कि बेंगलुरु को स्टार्टअप कैपिटल कहा जाता है जहां ऑटो ड्राइवर भी इन्वेस्टर निकल आते हैं। किसी ने इसे बॉलीवुड फिल्म की कहानी बता दिया। वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि यह मनगढ़ंत कहानी हो सकती है क्योंकि आजकल लोग दिलचस्प कहानियां गढ़ने में माहिर हैं। एक और यूजर ने लिखा कि ड्राइवर शायद इसलिए ऑटो चलाता होगा ताकि नए स्टार्टअप फाउंडर्स से मिल सके जिनमें वह आगे निवेश कर सके।
कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि यह संभव है क्योंकि बेंगलुरु जैसे शहर में कई लोग सिर्फ पैसे के लिए नहीं बल्कि शौक से टैक्सी या ऑटो चलाते हैं। यहां अकेलापन एक बड़ी समस्या है और कई लोग नए लोगों से मिलने या वक्त बिताने के लिए ऐसा करते हैं। फिलहाल इस कहानी की सच्चाई की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इंटरनेट पर यह पोस्ट लगातार चर्चा में है।
