आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत बढ गया है। हर कोई किसी न किसी प्लेटफार्म पर तो आपको मिल ही जाएगा। ऐसे में अगर आप डेली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपको भी कोई ना कोई वीडियो मिल ही जाएगा जो आपको अपनी तरफ खींच लेगा।
आपको यह भी पता होगा कि हर दिन पोस्ट होने वाली वीडियो और फोटो वायरल भी हो जाते हैं जो हम देखते हैं । जुगाड़, लड़ाई, स्टंट, ड्रामा और डांस के वीडियो का तो सोशल मीडिया पर वायरल होना बहुत ही आम बात है। इसके अलावा मजेदार तस्वीरें भी वायरल होती हैं। आइए अब आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं जो अभी वायरल हो रहा है।
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि दो लड़के अपने सीट पर बैठे हैं और एक दूसरे से मजे में लड़ रहे हैं। अगले ही पर लड़के अपनी अपनी सीट पर सोने की एक्टिंग करते हुए नजर आते हैं और यह लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि किन्नर को पैसे ना देने पड़े।
दरअसल ट्रेन में एक किन्नर नजर आती है जो उनके सीट पर आने ही वाली थी। उसके आने से पहले ही वो सोने की एक्टिंग करने लगते हैं। किन्नर भी इन्हें सोते देख, इनके माथे पर हाथ फेरकर आगे बढ़ जाती है। अब यह वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे मजाकिया अंदाज में बनाया गया है मगर अभी तो ये वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Psychhshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये लोग फर्स्ट एसी में क्यों नहीं आते?
