एक दुखद घटना में सेना में कार्यरत जेसीओ की मौत हो गई। जेसीओ को फरवरी माह में 30 वर्ष की सेवा के बाद रिटायर होकर घर आना था लेकिन एक आंतकी घटना से जूझते हुए उनकी मौत हो गई।
सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जेसीओ सूबेदार राम आज सुबह पीर पंजाल घाटी के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ एक “भीषण गोलाबारी” में गोली का शिकार हो गये। प्रवक्ता ने कहा,कि ” घायल जेसीओ को तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।”
इस आपरेशन में एक सिपाही के घायल होने की खबर है जबकि पुलिस के अनुसार एक आंतकवादी भी मारा गया है लेकिन उसका शव नही निकाला जा सका है।
सूबेदार राम सिंह मूल रूप से पौड़ी जिले के ग्राम सालाना के रहने वाले थे लेकिन लंबे समय से वह मेरठ में बस गये थे। उनके शव को शुक्रवार सुबह मेरठ उनके निवास में ले जाया जायेगा। सूबेदार राम सिंह की 4 बेटियां व एक बेटा है, दो बेटियो का विवाह हो चुका है। सूबेदार के शहीद होने की सूचना के बाद से उनके निवास में मातम का माहौल है।

