एशिया कप में भारत की जीत से पहले पाकिस्तानी राष्ट्रगान पर हुई बड़ी चूक, जलेबी बेबी बजने से खिलाड़ियों और फैन्स में नाराजगी

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा बल्कि मैदान पर उतरने से पहले ही यह…

IMG 20250915 173157

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा बल्कि मैदान पर उतरने से पहले ही यह मैच विवादों में फंस गया। दुबई में खेले गए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी लेकिन टॉस से पहले का नजारा चर्चा का विषय बन गया।

दरअसल जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर खड़ी थीं तो उस वक्त बड़ा गड़बड़झाला हो गया। पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजना था लेकिन अचानक स्पीकर पर अमेरिकी गायक जेसन डेरुलो का गाना जलेबी बेबी बज उठा। यह नजारा देख पाकिस्तानी खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद उनके समर्थक हैरान रह गए। कुछ सेकंड में गलती सुधारते हुए सही राष्ट्रगान बजा दिया गया लेकिन तब तक माहौल बदल चुका था और खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। पाकिस्तान के फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों ने इस चूक पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच अपने आप में बेहद संवेदनशील होते हैं और ऐसे में राष्ट्रगान जैसी गलती किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जा सकती।

मैच भले ही आगे बिना किसी रुकावट के पूरा हुआ लेकिन राष्ट्रगान से जुड़ी यह घटना पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर गई। पाकिस्तान के समर्थक और खिलाड़ी इस गलती को गंभीरता से लेते दिखे जबकि भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे। इस वजह से मैदान का रोमांच सोशल मीडिया की बहस में भी तब्दील हो गया।