बार एसोसिएशन अल्मोड़ा(Bar Association Almora) के चुनाव 11 सितंबर को,चुनाव समिति ने घोषित किया कार्यक्रम

Bar Association Almora elections on September 11, election committee announced the program अल्मोड़ा- अल्मोड़ा बार एसोसिएशन (Bar Association Almora)के चुनाव 11 सितंबर को होगें, इसी…

Bar Association Almora elections on September 11, election committee announced the program

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा बार एसोसिएशन (Bar Association Almora)के चुनाव 11 सितंबर को होगें, इसी दिन सुबह मतदान और 3 बजे अपराह्न बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Bar Association Almora
बार एसोसिएशन अल्मोड़ा(Bar Association Almora) के चुनाव 11 सितंबर को,चुनाव समिति ने घोषित किया कार्यक्रम


मंगलवार को चुनाव समिति जिला बार एसोसिएशन(Bar Association Almora) ने चुनावी कार्यक्रम घोषित किया।समिति के मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा ने बताया कि आगामी बार के चुनाव के लिए 2 सितम्बर एवं 4 सितम्बर को नामांकन फार्म वितरण, 5 सितम्बर को नामांकन फार्म जमा,6 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, 8 सितम्बर को चुनावी सभा,11 सितम्बर को मतदान एवं 11 सितम्बर को ही सायं 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे ।


इसी दिन विजयी प्रत्याशियों की शपथ भी होगी।प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव संयोजक भानु प्रकाश तिलारा, सदस्य वैभव पाण्डेय,भगवती प्रसाद पाण्डेय,विमला नवीन्द्र,संतोष कुमार पन्त, त्रिभुवन शर्मा,कमलेश कुमार आदि शामिल रहे।