अल्मोड़ा: बाल्टा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बिष्ट का चुनाव प्रचार अंतिम दिन प्रदर्शन के रूप मे दिखा।
भाजपा के तमाम बड़े नेता, उनके समर्थक और सहयोगी चुनाव चिह्न केतली के साथ मतदाताओं से संपर्क करने के बाद समर्थकों ने जोरदार रैली निकाली।
सुबह उनके साथियों ने गांव—गांव घर—घर जाकर चुनाव प्रचार किया इसके बाद एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
प्रत्याशी प्रकाश बिष्ट ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र के समस्त गांवों में उनकों जनता का प्यार मिल रहा है, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनता के लिए कार्य किया है और यदि उनके समर्थन से वह जनप्रतिनिधि बने तो ग्रामीण क्षेत्र का सर्वागीर्ण विकास की ठोस आधार शिला रखी जायेगी। उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र के समस्त गांवों की जनता से अब तक दिए गए समर्थन के लिए आभार जताया।
