अल्मोड़ा: बाल्टा जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जीवन मेहरा का चुनाव भी जोर पकड़ने लगा है। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम विभिन्न टोलियों में घर—घर जाकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उनके समर्थक और सहयोगी चुनाव चिह्न कप प्लेट के साथ मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। और 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन वोट के रूप में आशीर्वाद देने की अपील कर रहे हैं।
प्रत्याशी जीवन मेहरा ने बताया कि समूची जिला पंचायत क्षेत्र में उन्हें जनता द्वारा भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि युवाओं और महिलाओं और आम जनता द्वारा जिस तरह अपना समर्थन दिखाया है उससे साफ है कि इस सीट पर जीवन मेहरा भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।
इधर समर्थकों की टोलियां दिन भर बाल्टा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों और तोकों में भ्रमण कर जनता से जनसंपर्क कर कप प्लेट चुनाव चिह्न पर मोहर लगार समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद कार्यकर्ताओं की टोली गांव—गांव घर घर पहुंच रही हैं।
बाल्टा जिलापंचायत प्रत्याशी जीवन मेहरा के चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर
अल्मोड़ा: बाल्टा जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जीवन मेहरा का चुनाव भी जोर पकड़ने लगा है। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व…
