shishu-mandir

Almora- गोवर्धन पूजा पर पाटिया में आयोजित हुआ प्रसिद्ध बग्वाल पत्थर युद्ध

editor1
1 Min Read
fire broke out

अल्मोड़ा। दीपावली पर्व के उपरांत गोवर्धन पूजा के दिन अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लाक के पाटिया में बग्वाल (पाषाण युद्ध) खेला गया। इस दौरान आधा घंटे तक दो खामों में बंटे रणबांकुरों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरों की बौछार की जिसमें 10 से 12 रणबांकुरे चोटिल हो गए। पाषाण युद्ध को देखने आए दर्शकों ने भी रणबांकुरों का उत्साहवर्धन किया।

new-modern
gyan-vigyan

दरअसल पाटिया क्षेत्र में गोवर्धन पूजा के मौके पर बग्वाल खेलने की परंपरा बरसों पुरानी है। परंपरा के मुताबिक पाटिया के पचघटिया में ढोल नगाड़ों की गर्जना के बीच गाय की पूजा के साथ पाषाण युद्ध का आगाज हुआ। रणबांकुरों ने चीड़ की टहनी खेत में गाढ़कर बग्वाल की अनुमति ली जिसके बाद पाटिया के प्रधान हेमंत कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता टम्टा और कोट्यूड़ा के प्रधान भुवन चंद आर्या के पत्थर मारने के बाद बग्वाल शुरू हुई। रणबांकुरों के नदी तक पहुंचने और पानी पीने के बाद पत्थर युद्ध की समाप्ति की घोषणा की गई। पाटिया के प्रधान हेमंत कुमार ने बताया कि पाटिया के रणबांकुर सबसे पहले पानी पीकर विजयी रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan