Bageshwar Corona Update- जिले में आज इतने लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

बागेश्वर। जिले में मंगलवार यानि आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नये मामले सामने आये है। वही, 2 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के…

बागेश्वर। जिले में मंगलवार यानि आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2 नये मामले सामने आये है। वही, 2 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि आज जिले से 225 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नये मामले सामने आने के बाद अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6064 पहुंच चुकी है। इससे पहले बीते सोमवार को 5 नये केस मिले थे। 

जिले से अब तक कुल 1,11,097 सैंपल कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे जा चुके है। वही, अब तक 5990 मरीज स्वस्थ हो चुके है। जिले में वर्तमान में 18 एक्टिव केस है, जिसमें 2 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है वहीं, 16 मरीज होम आइसोलेशन है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए है। कोरोना संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।