अयोध्या दिवाली से पहले फिर एक खास मौके के लिए सजने लगी है सरयू के किनारे दीपोत्सव 2025 का आयोजन होने जा रहा है इस बार 29 लाख दीपक जलाकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां आ रहे हैं और वे गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाते हुए श्रीराम का राजतिलक करेंगे पूरे शहर में श्रद्धा उल्लास और रोशनी का माहौल है।
श्रीराम जन्मभूमि के परिसर को पहले ही रंगीन रोशनी और आकर्षक लाइटों से सजाया गया है मंदिर के चारों ओर झिलमिलाती रोशनी और दीपों की कतारें भक्तों को भक्ति और उत्साह से भर रही हैं दिवाली से एक दिन पहले ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई है और चारों तरफ जय श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी काफी व्यस्त रखा गया है वे दोपहर में राम कथा पार्क आएंगे यहां भगवान श्रीराम और माता सीता के स्वरूपों का पूजन करेंगे शाम को नया घाट पर होने वाली भव्य महा आरती में शामिल होंगे दीपोत्सव का खास आकर्षण श्रीराम का राजतिलक है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाएंगे इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य और अन्य मंत्री भगवान श्रीराम और माता सीता की आरती करेंगे साधु संत भी क्रमशः राम दरबार की आरती में हिस्सा लेंगे।
इस साल का दीपोत्सव पिछले आयोजनों की तुलना में और भी भव्य है सरयू के किनारे 26 लाख 11 हजार 101 दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए कुल 28 लाख दीपक तैयार किए गए हैं दीपोत्सव में दीयों की संख्या में पिछले आयोजन के मुकाबले करीब 15 गुना बढ़ोतरी हुई है जो भगवान राम के प्रति आस्था का प्रतीक है।
इस बार दीपोत्सव में सिर्फ दीपक ही नहीं बल्कि आधुनिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं 1100 ड्रोन के जरिए आसमान में शानदार ड्रोन शो होगा पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन आतिशबाजी और लेजर शो भी आयोजन का हिस्सा है रामकथा पार्क में पांच देशों की रामलीलाओं का मंचन किया जाएगा और सरयू किनारे मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
दीपोत्सव का उल्लास केवल अयोध्या तक सीमित नहीं रहा सीतापुर की तीर्थ नगरी नैमिषारण्य में भी दीपों से रोशनी फैली और यहां भी भव्य आयोजन हुआ अष्टकोणीय आरती और लेजर शो मुख्य आकर्षण रहे स्थानीय संस्थानों ने रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक झांकियां और शोभा यात्राओं का आयोजन किया।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं ताकि देश और विदेश से आने वाले लोग बिना किसी परेशानी के इस ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन का हिस्सा बन सकें।
