बड़ी खबर- अमेरिका ने लिया बदला, 9/11 हमले का आरोपी अल जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया

अमेरिका। अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान…

अमेरिका। अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है। अल-जवाहिरी को दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकवादी माना जाता था और अमेरिका में 11 नवंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले में सामिल था।

बाइडन ने कहा कि ‘शनिवार को मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक ड्रोन स्ट्राइक की गई, इसमें अलकायदा का सरगना अयमान अल-जवाहिरी की मौत हो गई। यह 11 नवंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक और कदम है।

बताते चलें कि साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को अफगानिस्तान में सीआईए के ड्रोन ने मार गिराया।