अल्मोड़ा: विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक भैंसियाछाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना के तत्वाधान में पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में एक जागरूकता गोष्ठी और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जागरूकता गोष्ठी में दृष्टि मितिज्ञ रेनू जोशी द्वारा विश्व दृष्टि दिवस की इस वर्ष की थीम “Love your Eyes” के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया और मोबाइल के अधिक उपयोग से आँखो पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया, चिकित्साधिकारी डॉ स्वाति वर्मा द्वारा स्वास्थ्य सम्बब्धि महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।
साथ ही GGIC बाड़ेछीना में छात्राओं के लिए ” मोबाइल के बढ़ते उपयोग के बीच दृष्टि की देखभाल ” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया, जिसमे कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमे से कक्षा 12 की छात्रा सोनिया ने प्रथम प्राप्त किया, द्वितीय स्थान गीता सुप्याल (class -12), और तृतीय स्थान कनिका तिवारी (class -12) ने प्राप्त किया, GGIC बाड़ेछीना की प्रधानाचार्य श्रीमती रीति सिन्हा और डॉ स्वाति वर्मा द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया, विद्यालय की प्रधानाचार्या रीति सिन्हा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी,
कार्यक्रम में डॉ स्वाति वर्मा, रेनू जोशी, विद्यालय की प्रधानाचार्या रीति सिन्हा, समस्त शिक्षक गण, कविता आर्या, नीमा जोशी समेत विद्यालय का समस्त स्टॉफ और सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
