बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यह पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।
सिकेरिया गांव की रहने वाली 24 वर्षीय आयुषी कुमारी ने अपने पति विशाल कुमार दुबे और तीन साल की मासूम बेटी को छोड़कर अपने ही देवर के बेटे यानी भतीजे सचिन दुबे से शादी कर ली।
दोनों की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से इस समय वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आयुषी की शादी कुछ साल पहले विशाल दुबे से हुई थी और वह पटना की रहने वाली है। आयुषी और सचिन के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था।
सचिन पड़ोस में ही रहता था जिसके बाद दोनों के बीच लगातार नजदीकी बढ़ती गई। मोबाइल पर बातचीत हुई और मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।
जब विशाल को इस बार में पता चला तो उसने इसका विरोध किया जिसके बाद रोज घर में झगड़े होने लगे फिर यह मामला थाने से लेकर कोर्ट तक भी पहुंच गया विशाल ने पत्नी आयुषी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई और तलाक के अर्जी भी दाखिल की लेकिन कोर्ट की प्रक्रिया होने में समय लग रहा था। इसके पहले ही आयुषी प्रेमी सचिन के साथ फरार हो गई।
5 दिन तक गायब रहने के बाद दोनों गांव लौटे और मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद सचिन ने आयुषी के मांग में सिंदूर भी भारत और पत्नी के रूप में उसे स्वीकार किया आयुषी ने कहा , ‘मुझे अपने पहले पति से प्रताड़ना मिल रही थी, इसलिए मैंने सचिन को चुना. मेरी बेटी अपने बायोलॉजिकल पिता के पास ही रहेगी।
सचिन ने भी स्वीकार किया, ‘हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब शादी करके बेहद खुश हैं।’ आयुषी के पूर्व पति विशाल ने साफ कहा, ‘अब मुझे इस रिश्ते से कोई मतलब नहीं है। वह जहां और जैसे रहे, मुझे कोई आपत्ति नहीं। मैं अब उसे दोबारा स्वीकार नहीं करूंगा।’
