कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दहेज की परंपरागत परिभाषा ही पलट दी है। आमतौर पर जहां पति और उसके परिवार पर दहेज मांगने के आरोप लगते हैं, वहीं यहां एक पत्नी ने खुद अपने ही पति से एक करोड़ रुपये की मांग रख दी है—और वह भी साथ रहने की शर्त पर। इस अजीबो-गरीब और चौंकाने वाली मांग ने सभी को हैरत में डाल दिया है, यहां तक कि पुलिस भी मामले को सुनकर हैरान रह गई।मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूल संचालक बजरंग भदुरिया ने अपनी पत्नी लक्षिता सिंह और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। बजरंग का कहना है कि उनकी शादी वर्ष 2020 में दिल्ली निवासी लक्षिता सिंह से हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा जताई, जिसे पूरा करने के लिए पति ने हर संभव मदद की। महंगी कोचिंग दिलवाई, पढ़ाई के लिए खर्च उठाया और हर कदम पर साथ दिया।बजरंग के अनुसार, जब लक्षिता को सरकारी नौकरी मिल गई, तो उसके व्यवहार में बड़ा बदलाव आ गया। वह पहले धीरे-धीरे दूरी बनाने लगी और फिर अपने मायके चली गई। वहां से उसने पति को साफ शब्दों में कह दिया कि अगर उसे फिर से साथ रहना है तो पहले एक करोड़ रुपये देने होंगे। बजरंग ने जब इसकी वजह जाननी चाही तो लक्षिता ने तंज कसते हुए कहा, “तुममें कोई गरिमा नहीं है, मैं तुम्हारे साथ इस तरह नहीं रह सकती।”पीड़ित पति ने पुलिस में दी गई तहरीर में बताया कि सिर्फ उसकी पत्नी ही नहीं, बल्कि उसके ससुर, दो ननदें और अन्य रिश्तेदार भी उसे लगातार धमका रहे हैं। यहां तक कि यह भी धमकी दी जा रही है कि अगर वह दबाव बनाएगा, तो उस पर दहेज प्रताड़ना का झूठा केस दर्ज करा दिया जाएगा। बजरंग का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट भी की।अब इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह मामला न केवल कानूनी और सामाजिक सवालों को जन्म देता है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि जब रिश्तों में लेन-देन और शर्तों की दीवार खड़ी हो जाए, तो उसका अंत सिर्फ अदालत और थानों तक ही सिमटकर रह जाता है।
सरकारी नौकरी लगते ही बदले तेवर: पत्नी बोली- साथ रहना है तो दो 1 करोड़ रुपये, पति ने थाने में लगाई गुहार
कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दहेज की परंपरागत परिभाषा ही पलट दी है। आमतौर पर जहां पति और उसके परिवार पर…
