हरिद्वार में छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, जिसके बाद सहायक अध्यापक राकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई उप शिक्षा अधिकारी नारसन की संस्तुति रिपोर्ट पर जिला शिक्षा अधिकारी ने की है।
यह मामला रुड़की के नारसन ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटवाल आलमपुर नंबर दो नारसन का है, जहां कक्षा एक के छात्र को शारीरिक रूप से दंडित किए जाने के बाद अभिभावकों ने और ग्रामीणों ने शिक्षक पर आरोप लगाए थे।
उप शिक्षा अधिकारी ब्लॉक नारसन की ओर से अपनी जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 10 सितंबर को विद्यालय के छात्र के साथ मारपीट करने के मामले में 11 सितंबर को स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसमें छात्र के शरीर पर चोट के निशान की पुष्टि हुई।
उप शिक्षा अधिकारी की ओर से यह भी कहा गया कि प्रारंभिक रूप से अभिभावक एवं ग्रामीणों की ओर से अध्यापक को छात्र की पिटाई करने के लिए आरोपित किया गया है। उत्तराखंड सरकारी सेवक संशोधित नियमावली 2010 में वर्णित प्रावधानों में है कि विद्यालय में सहायक अध्यापक राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए आरोपित शिक्षक को उप शिक्षा अधिकारी लक्सर कार्यालय में संबंद्ध कर दिया है
विभागीय जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर हरिद्वार को नियुक्त किया गया है उन्हें 15 दिन में जांच करके रिपोर्ट देनी होगी आपको बता दे कि मामले में झबरेड़ा थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।
