सिम गिरोह का मुख्य आरोपी असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने क्या किए थे करनामें

असम पुलिस ने लोगों से ठगी करने के मकसद से व्हाट्सएप अकाउंट खोलने के लिए पाकिस्तानियो सहित साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले…

Screenshot 20250602 174807 Dailyhunt

असम पुलिस ने लोगों से ठगी करने के मकसद से व्हाट्सएप अकाउंट खोलने के लिए पाकिस्तानियो सहित साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले अंतर्जातीय गिरोह के एक मुख्य आरोपीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


यहां एक अधिकारी बयान में रविवार को जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि राज्य पुलिस ने के विशेष कार्य बल ने ऑपरेशन घोस्ट सिम के तहत आरोपी को शनिवार रात धुबरी से गिरफ्तार किया। यह अभियान गजराज कौर की सैन्य खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था।


बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, तीन माइक्रो एटीएम मशीन, एक बायोमेट्रिक डिवाइस, छह एटीएम कार्ड, 11 मतदाता पहचान पत्र, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया। ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ के तहत अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।