Asia Cup 2025: जाने कैसे मोबाइल पर लाइव देख पाएंगे एशिया कप 2025 का मैच?क्या फ्री में पाएंगे स्ट्रीमिंग, जाने सारी जानकारी

एशिया कप 2025 शुरू हो गया है जिसका पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (Afghanistan vs Hong Kong) के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम…

n6803138141757485241755185c690f53a6f54b1ca2e034f0c79aafacb9004f26eba3303a77409a0b84412d

एशिया कप 2025 शुरू हो गया है जिसका पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (Afghanistan vs Hong Kong) के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच यूएई के साथ खेलेगी।

वही एक तरफ टीम इंडिया अपने 9वे एशिया कप खिताब की ओर बढ़ रही है वहीं दूसरे ओमान ऐसी टीम जो पहली बार एशिया कप खेलेगी। 8 टीमों के बीच यह रोमांच दिखेगा, लेकिन मोबाइल यूजर्स आखिर एशिया कप मैचों की लाइव स्ट्रीम (Asia Cup 2025 Live Streaming) का आनंद कैसे ले सकते हैं।


एशिया कप 2025 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। एंड्रॉयड फोन यूजर्स फोन में सोनीलिव एप डाउनलोड करके लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं।
आपको बता दे की मोबाइल यूजर्स फ्री में एशिया कप के मैच नहीं देख पाएंगे। इसके लिए आपको सोनी लिव एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

एप्लीकेशन पर जाकर अपनी पसंद अनुसार आप सब्सक्रिप्शन प्लान ले पाएंगे जिसके लिए आपको कम से कम 399 खर्च करने होंगे


अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।


15 सितंबर को होने वाले ओमान बनाम यूएई मैच को छोड़कर एशिया कप 2025 के सारे मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे।

जबकि 15 सितंबर को ओमान बनाम यूएई मैच भारतीय समयानुयसर शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। वहीं जो लोग टीवी पर लाइव मैच देखना चाहते हैं, वो सोनी सपोर्ट नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।