अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2021- आशा वर्कर्स अपने मांगों के लिए आंदोलन कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आशा फैसिलेटरो को 30दिन की स्थाई ड्यूटी दिए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा फैसिलेटरो को रखा गया लेकिन इन आशा फैसिलेटरो को केवल 20 दिन ही ड्यूटी मिलती है और काम इनको 30 (दिन करना पड़ता है)। उनके द्वारा किए गए विजिट का भी केवल 350रुपये मात्र मिलते हैं।
आशा फैसिलेटरो का विजिट के लिए 300 की जगह पर कम से कम 500 रुपये कराया जाय और इनको 20 दिन की बजाय 30दिन स्थाई ड्यूटी दिए जाने की मांग की। ज्ञापन में दया भाकुनी, ममता वर्मा, किरन वर्मा, किरन जोशी आदि के हस्ताक्षर हैं।

