एपीएस रानीखेत छात्र ऐश्वर्य ने राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

रानीखेत: आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र ऐश्वर्य शर्मा ने दिल्ली में आयोजित 39 वीं राष्ट्रीय सब – जूनियर क्योरूगी ताइक्वोंडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत…

IMG 20260119 WA0014

रानीखेत: आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र ऐश्वर्य शर्मा ने दिल्ली में आयोजित 39 वीं राष्ट्रीय सब – जूनियर क्योरूगी ताइक्वोंडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया ।


उक्त संबंध में जानकारी देते आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक ब्रिजेश जोशी ने बताया कि कक्षा सातवीं के छात्र ऐश्वर्य शर्मा ने दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 39 वीं राष्ट्रीय सब – जूनियर क्योरूगी ताइक्वोंडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उसकी इस सफलता पर प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने उसे बधाई देते कहा कि विद्यालय परिवार को उन पर गर्व है और उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Leave a Reply