उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: विवेकानंद इंटर कॉलेज में इंटर में अनुराग तो हाईस्कूल में धीरज ने किया टॉप

अल्मोड़ा। आज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के परिणामों में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। …

fbb900438fe7d7b201d5db6d244c237c

अल्मोड़ा। आज घोषित हुए उत्तराखण्ड बोर्ड के परिणामों में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। 

इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुराग कुमार ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दीपक पाण्डे 95.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे और जितेंद्र सिंह सिजवाली 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने यह जानकारी दी। 

इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के ही गौरव भट्ट ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर चौथे और किशोर सिंह नेगी ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। 

हाईस्कूल परीक्षा में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के धीरज फर्त्याल ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। प्रियांशु नयाल 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, दिवाकर जोशी 97.6 प्रतिशत अंको के साथ तीसरे, गौतम बिष्ट 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और रूपक सिंह 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवे स्थान पर रहे। 

हाईस्कूल में कुल 209 छात्रों ने परीक्षा दी। सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। हाईस्कूल में 185 ने प्रथम व 24 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि 92 छात्र विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुए। 

वही, इंटरमीडिएट में 152 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए है। 150 छात्रों ने प्रथम स्थान पाया है जबकि 2 छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। 57 छात्र विशेष योग्यता के साथ पास हुए। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, शिक्षकों, स्टॉफ ने ​छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।