देहरादून में शिक्षण संस्थानों के आसपास स्मैक तस्करी वाले व्यक्तियों को पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है और पूर्व में राजमिस्त्री का काम करता था लेकिन कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में वह गलत रास्ते पर चल पड़ा।
आजाद कॉलोनी के राशीद के साथ मिलकर स्मैक तस्करी करता हुआ व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अब पुलिस राशीद को भी तलाश कर रही है। वर्ष पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि एंटी नार्कोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) व शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात लक्ष्मण चौक क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। मालवीय रोड पर एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दबोचकर तलाशी ली तो उसके पास से 101.94 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रानिक तराजू तथा नकदी बरामद हुई।
कोतवाली में दर्ज किया गया मुकदमा
आरोपी की पहचान मकसूद निवासी इनामपुरा थाना मंडावर जिला बिजनौर, (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवासी गांधीग्राम के रूप में हुई है। मकसूद के खिलाफ शहर कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में मकसूद ने पुलिस को बताया कि वह एक राजमिस्त्री का कार्य करता था। इस दौरान उसकी पहचान राशिद से हुई जो इसमें की तस्करी करता था कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में उसने राशीद के साथ मिलकर स्मैक की तस्करी शुरू कर दी। वह शिक्षण संस्थानों के आसपास छात्रों को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने लगा। मंगलवार को वह राशिद से स्मैक खरीद कर लाया था।
