हर साल की तरह इस बार भी डाक विभाग ने देशभर में ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025–26 की घोषणा की है। अल्मोड़ा मंडल के डाक अधीक्षक आरके बिनवाल ने बताया कि इस साल प्रतियोगिता का विषय “एक पत्र अपने रोल मॉडल के नाम” रखा गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभागी हिन्दी या अंग्रेजी, किसी भी भाषा में पत्र लिख सकते हैं। पत्र मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, उत्तराखंड के नाम संबोधित होना चाहिए। साथ ही यह भी साफ किया गया है कि 8 दिसंबर 2025 के बाद प्राप्त प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता दो आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी —
1️⃣ 18 वर्ष तक के प्रतिभागी
2️⃣ 18 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रतिभागी
दोनों श्रेणियों में प्रतिभागी अंतरदेशीय पत्र वर्ग या लिफाफा वर्ग में हिस्सा ले सकते हैं।
डाक अधीक्षक ने बताया कि लिफाफा वर्ग में पत्र A-4 साइज के कागज पर 1000 शब्दों से अधिक का नहीं होना चाहिए। तरदेशीय पत्र वर्ग में 500 शब्दों से अधिक का पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।केवल हस्तलिखित पत्र ही मान्य होंगे।प्रतिभागी अपने पत्रों के लिए आवश्यक अंतरदेशीय पत्र कार्ड और लिफाफे पास के डाकघरों से प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे कि केवल डाक टिकट लगे लिफाफे और पत्र ही मान्य होंगे।
राज्य स्तर पर हर श्रेणी के तीन बेहतरीन पत्रों को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा, और फिर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
🏆 पुरस्कार राशि:
राज्य स्तर पर:
प्रथम पुरस्कार – ₹25,000
द्वितीय पुरस्कार – ₹10,000
तृतीय पुरस्कार – ₹5,000
राष्ट्रीय स्तर पर:
प्रथम पुरस्कार – ₹50,000
द्वितीय पुरस्कार – ₹25,000
तृतीय पुरस्कार – ₹10,000
डाक विभाग का कहना है कि इस प्रतियोगिता का मकसद युवाओं में पत्र लेखन की परंपरा को फिर से जीवित करना और अभिव्यक्ति के इस पुराने, लेकिन खूबसूरत माध्यम को प्रोत्साहित करना है।
