Ankita Bhandari Murder Case: 2 Sisters Write Letter in Blood to President
अंकिता हत्याकांड में वीआईपी विवाद की शुरुआत उर्मिला सनावर के वायरल वीडियो से हुई थी, जिसमें उन्होंने एक प्रभावशाली व्यक्ति के शामिल होने का दावा किया था। इस दावे के बाद से ही मामले में सीबीआई जांच और वीआईपी की पहचान सार्वजनिक करने की मांग तेज हो गई है।
अल्मोड़ा की दो बहनों का अनोखा विरोध
इसी बीच अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र के बरकिंडा गांव से सामने आए विरोध ने पूरे राज्य का ध्यान खींचा है। गांव की कुसुम बौड़ाई और उनकी 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली बहन संजना बौड़ाई ने राष्ट्रपति के नाम अपने खून से पत्र लिखकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग की है।
पत्र में छात्रा संजना ने लिखा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं होना चाहिए। यदि प्रभावशाली लोगों को संरक्षण मिला, तो आम नागरिकों का न्याय व्यवस्था से भरोसा उठ जाएगा। बहनों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी, कथित वीआईपी की पहचान और निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की है।
सवाल अब भी कायम
एक तरफ सरकार एसआईटी जांच को निष्पक्ष बता रही है, वहीं दूसरी तरफ जनता के बीच यह सवाल अब भी बना हुआ है कि वीआईपी को लेकर उठे संदेह दूर क्यों नहीं हो पा रहे हैं। अल्मोड़ा से उठी दो बहनों की यह आवाज अब राज्यभर में चर्चा का विषय बन गई है।
