Breaking-अंकिता भंडारी के माता-पिता की मांग: हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो CBI जांच

बीते दिन अंकिता भंडारी की माता सोनी देवी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। आज इस मामले पर…

Ankita Bhandari Case: Parents Demand CBI Probe Under Supervision of Sitting High Court Judge

बीते दिन अंकिता भंडारी की माता सोनी देवी और पिता वीरेंद्र भंडारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी।


आज इस मामले पर अंकिता के माता और पिता ने आज पूरी बात साफ करते हुए बताया कि कल पौड़ी के जिलाधिकारी का संदेश मिला कि सीएम उनसे ​मुलाकात करना चाहते है तो वो दोनों सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मिले। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि सीएम धामी से उन्होने एक सुर में अंकिता हत्याकांड की हाईकोई के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की।उन्होंने बताया कि जब उन्होने सीएम से ये भी कहा कि उनकी पार्टी के बड़े लोगों को अंकिता भंडारी हत्याकांड में नाम आ रहा है तो इस पर सीएम धामी ने कहा कि कोई भी हो दोषियो को सजा जरूर दिलाई जाएंगी।


उन्होंने कहा​ कि शुरू से वह,उनकी पत्नी और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रही जनता चाहती है कि सीबीआई जांच हो। उन्होंने उत्तराखण्ड की जनता को अंकिता को न्याय दिलाने की लडाई में उनका धन्यवाद दिया। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि जब वह देहरादून पहुंचे तो चंद लोगों ने ये बात फैलाई कि अंकिता के माता-पिता बिक चुके है,ये बात झूठी है।

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि आज उनकी बेटी की हत्या हुए 3 साल हो चुके है। जिस तरह से मेरी बेटी किसी के सामने नही झुकी और इस कारण से उसे जान गंवानी पड़ी,उसी तरह वो भी किसी ​के आगे बिकने वाले नही है। उन्होंने कहा​ कि जब तक मेरी सांस है मैं इस लड़ाई को लड़ता रहूंगा। अंकिता की माता सोनी देवी ने कहा कि जिस वीआईपी की वजह से मेरी बेटी को जान गवानी पड़ी उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Leave a Reply