पशुपालन विभाग की ओर से 27 सितंबर को होगी जागरुकता गोष्ठी

अल्मोड़ा:: तहसील परिसर भनोली गुरुड़ाबांज में 27 सितंबर को पशुपालन विभाग एक जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. योगेश अग्रवाल ने बताया…

uttra news



अल्मोड़ा:: तहसील परिसर भनोली गुरुड़ाबांज में 27 सितंबर को पशुपालन विभाग एक जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।


मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. योगेश अग्रवाल ने बताया कि गोष्ठी में पशुबलि निवारण जन चेतना को लेकर चर्चा की जाएगा। उन्होंने समस्त पशुपालकों से इस गोष्ठी में उपस्थित होने की अपील की है।