दिमाग में एन्यूरिज्म, चेहरे में सुसाइड डिजीज का दर्द – सलमान खान ने बताया कैसे मौत से जूझते हुए भी पर्दे पर जिंदा हैं

सलमान खान ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर अपनी सेहत को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसने हर किसी को हैरानी में…

n6694766901750579368644012041c43ccf2d6235eaca773a36842ebe0e04241d5ed2ad7d82133ba806687c

सलमान खान ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंचकर अपनी सेहत को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। शो में वह हमेशा की तरह मस्त और जोश से भरे हुए नजर आए लेकिन जब उन्होंने अपने शरीर की हालत के बारे में बताया तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं। सलमान ने कहा कि वह रोज़ हड्डियां तोड़ रहे हैं पसलियां टूट चुकी हैं फिर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया है जो चेहरे की नसों में जबरदस्त दर्द देता है। उन्होंने यहां तक कहा कि यह बीमारी ऐसी है कि इसके दर्द की वजह से कई लोग खुदकुशी करने तक की सोचने लगते हैं।

सलमान ने दिमाग में एन्यूरिज्म होने की बात भी मानी जो बेहद खतरनाक मानी जाती है। अगर ये फट जाए तो इंसान की जान भी जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें एवी मालफॉर्मेशन नाम की बीमारी है जिसमें दिमाग की नसों का आपस में जुड़ाव असामान्य हो जाता है और खून का बहाव ठीक से नहीं हो पाता।

सलमान ने बताया कि इतनी बीमारियों के बाद भी वह रोज मेहनत करते हैं शूटिंग करते हैं और अपने काम को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। उनकी यह हिम्मत और जज्बा सुनकर शो में बैठे दर्शक भी दंग रह गए। सलमान ने कहा कि वह इन सब परेशानियों के बावजूद कभी हार नहीं मानते।

यह पहली बार नहीं है जब सलमान ने अपनी बीमारी के बारे में बात की है। साल 2011 में भी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से जूझ रहे हैं और उस समय अमेरिका जाकर इलाज करवाया था। उस वक्त उनके दिमाग में एमआरआई के दौरान एन्यूरिज्म भी पाया गया था जिसकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों ने तब भी कहा था कि आगे चलकर फिर से इलाज की जरूरत पड़ सकती है।

सलमान की बातें सुनकर ये साफ हो गया कि चमक दमक के पीछे एक ऐसा इंसान खड़ा है जो अंदर से रोज टूट रहा है फिर भी मुस्कुरा रहा है। शो के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उनके इस साहस की तारीफ करते नहीं थक रहे।