Justin Bieber Viral Photo: जस्टिन बीबर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर अनंत अंबानी के संगीत सेरेमनी की है जिसके बाद इस फोटो को लेकर हर कोई मौज ले रहा है।
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों 12 जुलाई को शादी करेंगे लेकिन इससे पहले हो रही शादी के रस्मो को लेकर हर जगह चर्चा है। दरअसल अंबानी परिवार के इन इवेंट्स में दुनिया के कलाकार परफॉर्म कर रहे हैं जिसमें मशहूर हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर भी शामिल होने आए हैं। अब अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जस्टिन बीबर हारमोनियम बजाते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जतिन तबलची और जतिन बीरबल कह रहे हैं।आखिर क्या है इसकी वजह, आइए जानते हैं।
83 करोड़ में परफॉर्म कर रहे बीबर?
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के संगीत सेरेमनी के मौके पर हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर भी भारत आए हैं। वह एंटीलिया में आयोजित संगीत सेरेमनी में शामिल हुए बताया जा रहा है कि अंबानी फैमिली इवेंट में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर ने 83 करोड रुपए लिए हैं।
जस्टिन बीबर के फोटो ने मचाई धूम
अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रही है। इसमें जस्टिन बीबर का ऐसा अवतार नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, वह एकदम देसी अंदाज में दिखे। उनका नया लुक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
ऐसे मजे ले रहे यूजर्स
जस्टिन बीबर की इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं, जिन्हें पढ़कर जस्टिन बीबर भी अपना मुंह छिपा लेंगे। एक यूजर ने लिखा है कि पैसों का चक्कर बाबू भइया, पैसों का चक्कर।
दूसरे यूजर ने कहा कि यह जस्टिन बीबर नहीं, जतिन तबलची है। एक ने तो सनातन धर्म में जस्टिन बीबर का स्वागत कर लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ढोकला खाने के बाद जतिन बीरबल।
एक और यूजर ने तो साफ-साफ कह दिया कि अंबानी है तो मुमकिन है।
ये कलाकार भी कर चुके परफॉर्म
आपको बता दे की अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में रिहाना और पॉप सिंगर केटी पेरी भी नजर आ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस इवेंट में परफॉर्मेंस के लिए रिहाना को 74 करोड़ रुपये और केटी पेरी को 45 करोड़ रुपये दिए गए थे।
