जयपुर में बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, 17 गाड़ियों को कुचलते हुए 11 लोगों की ली जान ,18 घायल

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुआ सड़क हादसा इतना खौफनाक था कि जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया। लोहा मंडी के पास…

n6875499841762169067686005b029645da62331cd74dfc58b4c3a93c098221db44f0f6b482d457fb13ec84

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुआ सड़क हादसा इतना खौफनाक था कि जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया। लोहा मंडी के पास तेज रफ्तार में आया एक डंपर बेकाबू हो गया और उसने आगे चल रही गाड़ियों को टक्कर मारना शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में सड़क पर अफरातफरी मच गई। डंपर ने करीब तीन सौ मीटर तक जो भी वाहन सामने आया उसे रौंद डाला। इस हादसे में ग्यारह लोगों की मौके पर मौत हो गई और अठारह से ज्यादा लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक के बाद एक कार बाइक और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। कई गाड़ियां पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गईं। कई शवों के शरीर के अंग अलग हो गए। सड़क पर चारों तरफ खून फैल गया। लोग उस मंजर को देख कर सन्न रह गए। कुछ लोग वहीं सड़क किनारे तड़प रहे थे।

हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ जब डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर से हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर आगे बढ़ गया। सड़क पर खड़ी गाड़ियों को रौंदते हुए डंपर ने मौत का तांडव मचा दिया। हादसे के बाद वहां का नजारा इतना दर्दनाक था कि लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए।

स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। घायलों को कांवटिया हॉस्पिटल और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को अस्पतालों में अलर्ट पर रखा गया है।

हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। डंपर को क्रेन से हटाने का काम शुरू किया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे की वजह से लोहा मंडी और वीकेआई क्षेत्र में लंबा जाम लग गया जिसे काफी देर बाद खुलवाया गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि डंपर का ब्रेक फेल होना इस हादसे की मुख्य वजह थी। डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है और वाहन की तकनीकी जांच कराई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए क्योंकि सड़कों की चौड़ाई कम है और ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे जयपुर को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर कब तक ब्रेक फेल और लापरवाही जैसी घटनाओं से निर्दोष लोगों की जान जाती रहेगी। यह हादसा फिर एक बार सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़े सवाल छोड़ गया है।