उत्तराखंड पंचायत चुनाव की आई एक दिलचस्प तस्वीर भी सामने, एक साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य बने पति-पत्नी

हाल ही में संपन्न हुए उत्तराखंड पंचायत चुनाव में टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक से एक बेहद खास और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है।…

n675254708175421381806669efe95d25e62e6d1952d0a2d77810dbec8edfae79566ee5c39f1c6b15343377

हाल ही में संपन्न हुए उत्तराखंड पंचायत चुनाव में टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक से एक बेहद खास और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। यहां पति-पत्नी की जोड़ी ने अलग-अलग वार्डो से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीत लिया और राजनीति में नया कीर्तिमान स्थापित किया।


सिद्धार्थ राणा और उनकी पत्नी दीक्षा राणा दोनों ही विजय हुए और एक साथ क्षेत्र की जनता की सेवा का संकल्प लिया। दीक्षा राणा ने भैंतण वार्ड नंबर 43 से चुनाव लड़ते हुए कुल 600 में से 21 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। जबकि उनकी विरोधी लक्ष्मी देवी को 579 वोट ही मिल पाए दीक्षा की जीत के बाद यह साबित हो गया कि उनकी जीत में महिलाओं की भागीदारी रही है और उनके अंदर नेतृत्व क्षमता भी है।


वहीं दूसरी और दीक्षा के पति सिद्धार्थ राणा ने रौन्देली वार्ड नंबर 14 से शानदार जीत हासिल की। उन्हें कुल 963 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गजपाल सिंह को 601 वोट ही प्राप्त हुए। सिद्धार्थ ने 362 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। रौन्देली वार्ड में कुल 1583 वोट पड़े।


इस जीत के बाद एक राजनीतिक परिवार के रूप में इस जोड़ी ने मिसाल कायम कर दी है। इन्होंने स्थानीय स्तर पर जन सरोकार की राजनीति को भी एक नई दिशा दी है। दंपति ने यह वादा किया है कि वह अपने-अपने वार्डों में पारदर्शिता, विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।