ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। अब एक और भारतीय युवक को वहां सरेराह निशाना बनाया गया है। हमला इस कदर खौफनाक था कि युवक की जान तक पर बन आई। पीड़ित का नाम सौरभ आनंद है जिसकी उम्र तैंतीस साल बताई जा रही है। घटना 19 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे की है जब सौरभ अपने घर के पास की मेडिकल शॉप से दवा लेकर लौट रहा था।
रास्ते में सौरभ अपने किसी दोस्त से फोन पर बात कर रहा था तभी अचानक पांच अजनबी युवक उसके सामने आ खड़े हुए। सौरभ कुछ समझ पाता इससे पहले ही एक ने उसकी जेब में हाथ डालने की कोशिश की और दूसरे ने सिर पर जोरदार मुक्का जड़ दिया जिससे वो सड़क पर गिर पड़ा। गिरते ही सौरभ ने दोनों हाथ उठाकर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन हमलावर रुके नहीं।
सौरभ ने बताया कि एक आरोपी ने जेब से चाकू निकाली और उसकी कलाई पर वार कर दिया। दूसरा वार उसके हाथ पर किया गया और तीसरा वार उसकी हड्डियों तक जा पहुंचा। इसके बाद हमलावरों ने उसकी पीठ में चाकू घोंप दी जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया। सौरभ दर्द और खून से लथपथ होकर तड़प रहा था लेकिन किसी तरह हिम्मत जुटाकर लोगों से मदद मांगी और अस्पताल पहुंचा।
डॉक्टरों ने जब उसका इलाज शुरू किया तो हाथ की हालत देखकर एक वक्त लगा कि उसे काटना पड़ेगा लेकिन समय रहते ऑपरेशन कर लिया गया और हाथ बचा लिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच में से चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी फरार है।
यह पहला मामला नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया गया हो। इससे कुछ दिन पहले चरणप्रीत सिंह नाम के एक युवक पर भी हमला हुआ था जब वह अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले थे। हमलावरों ने चरणप्रीत पर सरेआम लात घूंसे बरसाए थे और उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
