अल्मोड़ा के इस गांव में टीबी मुक्त देश बनाने की आह्वान के साथ चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा:: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी के आदेशानुसार और वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रांशु डेनियल के निर्देशन में पूरे जिले में…

Screenshot 2025 0915 173120


अल्मोड़ा:: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी के आदेशानुसार और वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रांशु डेनियल के निर्देशन में पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम, ब्लॉक स्तर पर उतर कर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य को सफल बनाने हेतु कैंप कर रही है ।


सोमवार की सुबह ग्राम सभा भाटगाड़ माफी में यह जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सघन टीबी स्क्रीनिंग कैंप के तहत यह जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ,इसमें स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । कैंप में 45 लोगों की टी बी स्क्रीनिंग ,हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन द्वारा 31 एक्स-रे ,शुगर 10 जांच ,ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जॉच की गई ।


ग्राम प्रधान सूरज आलमिया के नेतृत्व में ग्रामीण सुबह 10 बजे पंचायत घर में एकत्र हुए । ग्राम प्रधान सूरज अलमिया ने कहा कि टीबी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है । यदि किसी को बीमारी से जुड़ी किसी प्रकार की आशंका दिखाई दे तो बलगम की जांच जरूर कराएं ।


टीबी रोग के लिए सभी जांच व उपचार मुफ्त है ।
लोग अपने आसपास लोगों को भी टी बी रोग के प्रति जागरूक करें ।
पूर्व प्रधान शोभन सिंह ने कहा कि क्षय रोग पर नियंत्रण के लिए विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । सबके प्रयास से क्षय टी बी रोग पर पूरी तरह नियंत्रण लगाया जा सकता है ।वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद सिंह मेहता ने कहा कि टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया से होने वाली संक्रामक बीमारी है ।
यह शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है, लेकिन फेफड़े प्रभावित होने के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं ।
संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वाली बारीक बूंदों से फेफड़े की टी बी फैलती है ।
टीबी का समय पर इलाज होना जरूरी है, छ माह लगातार नियमबद्ध तरीके से दवा का सेवन कर टी बी रोग से जीत हासिल हो सकती है ।
इसलिए टी बी के प्रति जागरूक करना और इसे रोकने के प्रयासों को तेज करना जरूरी है ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक हवालबाग डॉ रंजन तिवारी ने लोगों से अनुरोध किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम स्तर पर आ रही है और अधिक से अधिक ग्रामीणों से लाभ लेने का आग्रह किया ताकि हम इस संक्रामक रोग से टीबी मुक्त गांव हासिल कर पाएंगे ।
कार्यक्रम में सीएचओ लता बिष्ट आयुष्मान आरोग्य मंदिर तिलौरा ,ए एन एम चंद्रा मेहता ,प्रधान सूरज सिंह अलमिया, पूर्व प्रधान शोभन सिंह, सरपंच गोपाल सिंह, पान सिंह, नारायण सिंह, मोहन सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री प्रेमा पांडे, हेमा पांडे, आशा वर्कर आशा पांडे आदि शामिल रहे ।