11 साल का बच्चा झांक रहा था बस की खिड़की से तभी पिकअप ने मारी टक्कर, सिर धड़ से हो गया अलग, कटे हुए शरीर को जोड़ता रह गया पिता

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 साल के मासूम बच्चे का सिर धड़ से…

n669605007175069326804733219ee80f755c629a024401bd45a5333aefbb16c1ddb3b45109c79e3464fddf

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 11 साल के मासूम बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया।

बताया जा रहा है कि बच्चा बारात की बस में सफर कर रहा था। सफर के दौरान बच्चें ने अपना सिर बस की खिड़की से बाहर निकाला तभी पीछे से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उसको टक्कर मार दी।


पिकअप वाहन की टक्कर से बच्चे का सिर कटकर नीचे सड़क पर गिर गया और बच्चे का धड़ बस के अंदर सीट पर तड़पता रहा। इस घटना के बारे में पढ़कर ही आप सहम उठेंगे। ऐसी दर्दनाक घटना देखने के बाद तो कई लोगों की सांसें अटक गई होंगी।


यह नजारा देखकर बस के अंदर से लेकर बाहर तक के लोग डर गए। बस में सवार अन्य बारातियों ने जैसे तैसे यह नजारा देखा तो चीखने चिल्लाने लगे और बस को रुकवाया। बस के रुकते ही पिता उतरकर भागा। पिता अपने बेटे का कटा सिर सड़क से उठाया और बदहवास हालत में जमीन पर बैठ गया। वही मासूम बच्चे का चाचा कटे सिर को तौलिए से ढक कर रोता रहा। हादसे के आगे बेबस पिता और बच्चे के चाचा मासूम के कटे सिर को जोड़ने की कोशिश करते रहे।


यह पूरा मामला हाथरस के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कैलोर चौराहे के पास का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बारातियो से भरी बस अलीगढ़ जिले के मखदूमनगर से हाथरस जिले के मोहरी गांव जा रही थी, तभी कैलोर चौराहे के पास एक पिकअप गाड़ी ने बस की खिड़की से सिर बाहर निकालकर बैठे 11 वर्षीय अली पुत्र आस मोहम्मद को टक्कर मार दी। इससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। बस में सवार बारातियों ने यह नजारा देखा और बस में चीख-पुकार मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बच्चा बस में बैठा हुआ था। बच्चे का सिर सामने से अरे पिकअप की चपेट में आ गया। इस हादसे में बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की कार्रवाई की जा रही है