वाराणसी में काल भैरव मंदिर में झाड़ फूंक करवाते नजर आए अमित शाह, योगी की नहीं रुकी हंसी, मंदिर फिर बनारस के चाट का चखा स्वाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी के दौरे पर हैं एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया और इसके बाद वह काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां…

n6697319381750760473335390e815ac3bf19a96b7589d540b749e07a5a63361291e79c42f68b0ee2bdda1b

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी के दौरे पर हैं एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया और इसके बाद वह काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर में दर्शन करने के बाद गृहमंत्री ने प्रांगण में झाड़ फूंक कर अपनी नजर भी उतरवायी।


गृहमंत्री अमित शाह ने काल भैरव परिसर में नजर उतरवाकर सदियों पुरानी परंपरा का पालन किया। इस दौरान अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। वह कल होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए काशी पहुंचे हैं।


आपको बता दे कि गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। इसके बाद अमित शाह मुख्यमंत्री योगी और कर मुख्यमंत्री के साथ काल भैरव मंदिर गए इसके बाद अमित शाह सीएम योगी और चार मुख्यमंत्रियों के साथ काल भैरव मंदिर पहुंचे।

यहां काल भैरव के दर्शन करने के बाद अमित शाह ने झाड़-फूंक कराकर बुरी नजर भी उतरवाई। मान्यता है की काल भैरव के दर्शन करने के बाद मंदिर में झाड़ू कर कर नजर उतर जाए तो हर बाधा से निजात पाई जा सकती है।

काल भैरव दर्शन करने के बाद अमित शाह बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा के दर्शन और अर्चना पूजा की।


अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने बनारस की चाट का स्वाद चखा। वन मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने साथ में बनारसी मिठाई भी खाई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि वह बनारस का स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे।