उत्तराखंड से लौट के 2 दिन बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की। इसके बाद सियासी पारा अब काफी बढ़ गया है। अब हर जगह चर्चाएं शुरू हो गई है कि पुष्कर सिंह धामी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही करीबी नहीं बल्कि अमित शाह के भी काफी करीब है।
बीते शनिवार को रुद्रपुर में एक लाख करोड रुपए के निवेश के धरातल पर उतरने के जश्न में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री और अमित शाह में अच्छे रिश्ते देखने को मिले। गृहमंत्री ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के वादों को धरातल पर उतरने पर खुशी जताते हुए जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई, उसने राजनीतिक हलकों में एक नई हलचल पैदा कर दी।
अब अमित शाह की सीएम धामी और उत्तराखंड से संबंधित नई फेसबुक पोस्ट ने उन चर्चाओं को नया रुख दे दिया, जिनमें मुख्यमंत्री धामी की नजदीकियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक बताई जाती रही हैं।
बताया जा रहा है कि कहीं ना कहीं गृहमंत्री का मुख्यमंत्री धामी पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो गया है, जिससे यह नजदीकी और बढ़ गई है। शाह की नई पोस्ट में जहां पुष्कर सिंह धामी को कम पसंद करने वालों की धड़कनें बढ़ा दीं, वहीं पार्टी फोरम पर भी एक नया संदेश दिया है।
2 दिन पहले निवेश उत्सव में शामिल होने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर निवेश के इस जश्न को ताजा किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि मैदानी राज्य में इन्वेस्टमेंट लाने के मुकाबले पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ जैसा कठिन ही है।
सारी परंपरागत कल्पनाओं को तोड़ते हुए आज एक करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट यहां किया गया है। उन्होंने पूरे उत्तराखंड की जनता के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया।
