आम्रपाली और निरहुआ की शादी की खबरों के बीच आम्रपाली ने बताया सच, कहा- ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि.’

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को हर कोई जानता है। फिल्मों में आम्रपाली की जोड़ी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के साथ…

n67002961317509284024743cb267f3753e77ed09cc3cccb48d0a96a4e42268402f3565d639815122fe4281

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और पसंदीदा एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को हर कोई जानता है। फिल्मों में आम्रपाली की जोड़ी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के साथ खूब जमती है। इसके साथ ही उन्होंने 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी तभी से दोनों ऑन स्क्रीन कपल के तौर पर पसंद किए जाते हैं।


दोनों की शादी वाले सीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है जिसकी वजह से लोग मानते हैं कि उनकी शादी असल में हुई है। इसी बीच आम्रपाली दुबे ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में आम्रपाली दुबे अपनी बहन आंचल दुबे के यूट्यूब शो ‘द एड शो’ में गेस्ट बनकर पहुंची थी. वहां उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने चुपचाप दिनेश जी से शादी कर ली है? इस पर आम्रपाली ने हंसते हुए कहा, ‘मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि जिस दिन मेरी शादी होगी, उस दिन जो लोग अभी अफवाह फैला रहे हैं, वो शॉक हो जाएंगे। शायद मेरी शादी में अनंत अंबानी से भी ज्यादा फंक्शन होंगे।’


आम्रपाली में आगे कहां निरहुआ जी को टॉर्चर करना बंद कर दीजिए वो शादीशुदा हैं, अपनी फैमिली में खुश हैं. मेरी और उनकी शादी पर बात करना बंद कीजिए. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और यही रिश्ता आगे भी बना रहना चाहिए. जिस दिन मैं शादी करूंगी, आपको और पूरी दुनिया को पता चल जाएगा।


आम्रपाली ने फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था और ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी।


आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे फिलहाल 38 साल की हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। वहीं, दिनेश लाल यादव ने 2000 के शुरुआती दौर में शादी की थी और वे एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। तो ये साफ है कि आम्रपाली और निरहुआ सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उनकी शादी की खबरें सिर्फ फिल्मों और सोशल मीडिया की वजह से उड़ती हैं, जिनका कोई सच से लेना-देना नहीं है।