भारी बारिश के बीच यूपीसीएल हाई अलर्ट, सभी जिलों में राहत टीमें तैनात

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बिजली विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। यूपीसीएल ने सभी जिलों में आपदा राहत टीमें तैनात…

Pi7compressed1200 675 24928073 thumbnail 16x9 ss aspera

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बिजली विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। यूपीसीएल ने सभी जिलों में आपदा राहत टीमें तैनात कर दी हैं और लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने मौसम की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए सभी फील्ड कर्मचारियों को चौकसी बरतने और हर वक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जब राज्य में आपदा जैसी स्थिति होती है तो बिजली आपूर्ति बनाए रखना बेहद मुश्किल काम होता है। इसके लिए अधिशासी अभियंता से लेकर अवर अभियंता तक अपने अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त और निरीक्षण कर रहे हैं। जहां भी बिजली बाधित हो रही है या खंभे गिर रहे हैं वहां से तुरंत सूचना मुख्यालय और कंट्रोल रूम तक भेजी जा रही है।

लाइन स्टाफ और फील्ड इंजीनियरों को साफ तौर पर कहा गया है कि वे सुरक्षा उपकरणों का हर हाल में इस्तेमाल करें और आपूर्ति बहाल करने के दौरान खास सतर्कता रखें। बारिश आंधी और भूस्खलन प्रभावित जगहों पर काम करते समय किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए गए हैं।

एमडी अनिल कुमार ने उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के दौरान लोग विशेष सावधानी बरतें। गिरे हुए खंभों और टूटे तारों के पास न जाएं। किसी तरह की बिजली दुर्घटना या बाधा की जानकारी तुरंत यूपीसीएल के टोल फ्री नंबर 1912 या नजदीकी बिजली घर पर दें। गीले हाथों से किसी भी उपकरण को न छुएं और गिरे तारों को खुद हटाने की कोशिश बिल्कुल न करें।

यूपीसीएल ने कहा है कि सभी जिलों में राहत टीमें मौजूद हैं और जरूरत पड़ते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम और सभी उपकेंद्रों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे उपभोक्ताओं को तुरंत मदद उपलब्ध कराएं और हर समय तैयार रहें।