भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को किया अलर्ट , जलभराव से लेकर अस्पतालों तक निगरानी के दिए निर्देश

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलों के डीएम के साथ ऑनलाइन…

n6752031971754191920862d6a34f0cdc24dbe9844fc5bebd8be418dd680f8efeedd338233be66b0a3911ad

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलों के डीएम के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में उन्होंने साफ कहा कि अफसर अपने पूरे स्टाफ के साथ मैदान में मौजूद रहें और बारिश से जुड़ी किसी भी दिक्कत पर तुरंत एक्शन लें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भारी बारिश से सड़कें टूटती हैं या पानी और बिजली की सप्लाई रुकती है तो उसे जल्दी से जल्दी दोबारा शुरू कराया जाए। गांवों में अगर रास्ते बंद हो जाएं तो लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो इसके लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था तुरंत की जाए।

उन्होंने अफसरों से ये भी कहा कि बारिश से किसानों की फसलें अगर खराब हुई हैं तो उसका आंकलन फौरन किया जाए और सरकार की तरफ से जो मदद बनती है वो तुरंत दी जाए। साथ ही जलभराव की स्थिति न बने इसके लिए पहले से तैयारी रखें ताकि वक्त पर कोई परेशानी न आए।

मुख्यमंत्री ने फर्जी दस्तावेजों को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई राशन कार्ड या आधार कार्ड या फिर आयुष्मान कार्ड जैसे दस्तावेजों में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

धामी ने सभी जिलों में अस्पतालों की स्थिति पर नजर रखने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। साथ ही सरकारी योजनाएं सही ढंग से चल रही हैं या नहीं इस पर भी समय समय पर समीक्षा करने को कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी दफ्तरों में देसी सामानों का इस्तेमाल बढ़ाया जाए ताकि आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों को मजबूती मिल सके।