अमेजॉन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल साले 2025 अब शुरू हो गई है और इस बार सेल में स्मार्ट टीवी खरीदने का जबरदस्त मौका है। इस सेल में छोटे साइज से लेकर बड़ी स्क्रीन वाले सारे टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप पर घरेलू उपकरण पर भी काफी ऑफर है। ऐसे में अब हम आपको स्मार्ट टीवी की डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस देंगे
Redmi 32 Inch Smart TV – सबसे ज्यादा छूट के साथ
जो लोग एक ब्रांडेड टीवी ढूंढ रहे हैं, उनके लिए रेडमी का 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इस टीवी का ऑफर प्राइस ₹10499 रखा गया है। इस पर 58% की छूट दी जा रही है इस टीवी में HD रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 20W स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट भी दिया जाता है। यह टीवी छोटे कमरे या स्टडी रूम के लिए एकदम परफेक्ट है। और आपकी कीमत के हिसाब से सबसे अच्छा परफॉर्म भी करता है।
Philips 43 Inch Smart TV – बैलेंस्ड साइज और प्राइस का कॉम्बो
जो यूजर बड़े स्क्रीन का लुक उठाना चाहते हैं लेकिन उनका बजट सीमित है तो यह 43 इंच वाला मॉडल आपके लिए एकदम जबरदस्त होने वाला है। इसका ऑफर प्राइस 22,999 है जिस पर आपको 23% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें फुल एचडी डिस्प्ले, शानदार कलर, आउटपुट और आसान इंटरफेस जैसे फीचर्स हैं। ये टीवी परिवार के साथ मूवी नाइट या गेमिंग के लिए बेहतरीन है।
Kodak 55 Inch 4K TV – बड़ी स्क्रीन, शानदार विजुअल्स
अगर आप अपने लिविंग रूम को मिनी थियेटर बनाना चाहते हैं तो Kodak का यह 55 इंच का 4K टीवी एक प्रीमियम ऑप्शन है। ऑफर प्राइस में यह आपको 29459 रुपए का दिया जा रहा है। इस पर करीब 51% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके मुख्य फीचर्स- 4K Ultra HD डिस्प्ले, HDR10 सपोर्ट, 40W दमदार साउंड और डुअल-बैंड WiFi कनेक्टिविटी है।
इसमें मिलने वाली विजुअल क्वालिटी और साउंड, दोनों ही हाई एंड एक्सपीरिएंस का वादा करते हैं।
SBI कार्ड ऑफर और EMI सुविधा भी उपलब्ध
इस सेल में आपको सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं बल्कि अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको अतिरिक्त 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक बिना ब्याज वाली EMI (No-Cost EMI) का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें भुगतान करना और भी आसान होगा।
