Amazon Pay ने शुरू की FD सर्विस, अब सीधे ऐप से कर सकेंगे फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश

Amazon pay ने अब अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD में निवेश की सुविधा भी शुरू कर दी है। इस नई…

n696078898176788095155915b312bc53c9608ef1a0eefc2027aeb3b363630b21d971e91ba3bdd00f354ed7

Amazon pay ने अब अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट यानि FD में निवेश की सुविधा भी शुरू कर दी है। इस नई सर्विस के बाद यूजर्स बिना किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोले सीधे अमेजन ऐप से ही FD करा सकेंगे। शुरुआत में 1,000 रुपए से की जा सकती है और ज्यादा से ज्यादा 8 प्रतिशत सालाना ब्याज तक मिलेगा।

AMAZON PAY का कहना है कि यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो सुरक्षित निवेश और तय रिटर्न चाहते हैं। पूरी प्रकिया ऑनलाइन है और कुछ ही मिनट में ऐप पर FD बन जाती हैं। कंपनी ने NBFCs, स्मॉल फाइनेंस बैंकों और एक बैंक के साथ साझेदारी कर यह सुविधा शुरू की है।

इस सर्विस में शामिल संस्थानों में शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और साउथ इंडियन बैंक शामिल है। वहीं NBFC पार्टनर के तौर पर शमाराम फाइनेंस बैंक और साउथ इंडियन बैंक शामिल हैं। वहीं NBFC पार्टनर के तौर पर शमाराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस भी जुड़े हुए है। सभी संस्थान अलग अलग अवधि और ब्याज दर पर FD की सुविधा दे रहें है, जिससे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकता है।

सुरक्षा के लेकर कंपनी ने बताया कि पार्टनर बैंकों में खोली गई FD पर DICGC की ओर से 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलता है। यानी इस राशि तक आपका निवेश सुरक्षित माना जाएगा। महिलाओं के लिए श राम फाइनेंस 0.5% तक अतिरिक्त ब्याज भी दे रहा है।

FD खोलने की पूरी प्रक्रिया भी बहुत आसान रखी गई है। यूजर को अमेजन पे सेक्शन में जाना होता है। यहां FIXED DEPOSIT का विकल्प मिलेगा। शर्ते स्वीकार करने के बाद बैंक या NBFC चुननी होती है, फिर अवधि और रकम तय कर निवेश पूरा किया जा सकता है।

Leave a Reply