विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे पुरातन छात्रों ने अध्ययनरतों को सफलता के दिए अनेक टिप्स
रानीखेत::पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत में पुरातन छात्रो के समपन्न हुए पुनर्मिलन समारोह में प्रशासनिक, उद्योग जगत, स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, बैंक, समाज सेवा व राजनीति आदि क्षेत्रों में कार्यरत पुरातन छात्रों ने अध्ययनरत छात्रों संग संवाद कर उन्हें कॅरियर निर्माण व सफलता संबंधी अनेक टिप्स दिए।
साथ ही पुरानी यादों को साझा कर कहा कि छात्रों की सफलता में शिक्षकों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय पूर्व शिक्षक जीएस राठी रहे। इस अवसर पर स्कूली छात्र, छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व छात्र संतोष कड़ाकोटी का विशेष योगदान रहा, उनके नेतृत्व में पुरातन छात्रों को एक साझा मंच पर एकत्र होने का गौरव प्राप्त हुआ।
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करने व स्कूली छात्रों के वंदना व स्वागत गीत के साथ बीते शनिवार को शुरू हुए एलुमनी मीट कार्यक्रम में हर गिरी गोस्वामी एडीएम देहरादून, कविता पाठक जीएसटी कमिश्नर देहरादून, हरिओम गोस्वामी जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर, प्रांजल पडालिया जेई सिंचाई विभाग भिकियासैंण, दिनकर जोशी, विवेक पटवाल डीसीएम श्रीराम ग्रुप, बरखा रौतेला प्रोफेसर पीजी कालेज रानीखेत, धर्मपाल सिंह, गोपाल गढ़िया इंटरनेशनल हेड, एशिया पैसिफिक व आशुतोष शाही समाजसेवी सहित सौ से अधिक पूर्व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम आयोजन हेतु गुरुजनों का आभार व्यक्त करने के साथ ही विद्यालय कर्मचारियों को शाल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होने वर्तमान अध्ययनरत बच्चों संग संवाद कर उन्हें कॅरियर निर्माण व सफलता संबंधी अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए तथा कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में गुरुजनों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है।
इस दौरान वे पुरानी यादों को साझा कर भावुक हो उठे। इस अवसर पर उन्होंने अध्ययनरत छात्रों को स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई, जिसमें हॉकी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस सहित विभिन्न खेलों की सामग्री एवं टेबल शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों एवं छात्रों को सम्मानित किया और बताया कि वर्तमान में विद्यालय में पर्याप्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। गरीब व प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान हेतु विद्यालय निरंतर प्रयासरत है। प्राथमिक में अध्ययनरत अधिक से अधिक बच्चों को नवोदय में प्रवेश हेतु प्रेरित किया जाना अति आवश्यक है।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्या कल्पना त्यागी, अनुराधा शर्मा, लखन सिंह राणा, पंकज भिलंगवाल , केसी बौड़ाई, रश्मि पांडेय व तपेश कांडपाल सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। मंच संचालन ज्योति बोहरा, कनिष्का जोशी व इशिता बिष्ट ने संयुक्त रुप से किया।
