लक्ष्य ने फिर किया कमाल,पिछले हफ़्ते ही लक्ष्य ने जापान ओपन में कांस्य पदक जीता था उससे पूर्व हांग कोंग ओपन में रजत पदक व मकाऊ ओपन में भी कांस्य पदक जीत कर अल्मोड़ा ,उत्तराखंड व देश का नाम किया रोशन
अल्मोड़ा के तिलकपुर वार्ड निवासी होनहार अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को सिडनी ,ऑस्ट्रेलिया में 475000 डॉलर की इनामी राशि के ऑस्ट्रेलियन ओपन में जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में 21-15,21-11 से आसानी से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
यह चैंपियनशिप 18 से 23 नवंबर तक आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित हुई थी। लक्ष्य ने एक बार फिर अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री- क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ताइवान के चाई यू जेन को 17-21, 21-13, 13-21 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उन्होंने अपने हमवतन आयुश शैट्टी को 23-21, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में विश्व नंबर 2 ताइवान के ताउ टेन चैन को 21-17, 24-22, 21-16 से पराजित किया और फाइनल का अपना स्थान पक्का किया।
यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में उन्होंने एक आसान मुकाबले में जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इस जीत के साथ ही वह इस वर्ष के अपने पहले वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के विजेता भी बने। ज्ञात रहे कि लक्ष्य सेन जो साल के शुरुवाती टूर्नामेंट में अपनी इंजरी की वज़ह से बेहतर नहीं खेल पाने की वजह से पदक नहीं जीत पा रहे थे, वे साल के अंत में अब फिर अपने लय में आ गए हैं और लगातार पदक जीत कर अपने देश तथा राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं।
अभी पिछले हफ्ते ही उन्होंने जापान ओपन में कांस्य पदक जीता था और माह अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में क्वाटर फाइनल तक पहुंचे थे।
लक्ष्य के साथ उनके कोच के रूप में पिता डीके सेन व उनकी माता निर्मला धीरेंन सेन उनकी हौसला अफ़ज़ाई व देखभाल के लिए थी ।
लक्ष्य सेन ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए कहा पूरे वर्ष के उतार चढ़ाव के बाद कि साल के अंत में की ये जीत काफ़ी अहम है ।
लक्ष्य ने कहा की उनका फोकस अगले सीज़न पर होगा ।लक्ष्य सेन की इस अति उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लक्ष्य से वार्ता कर उनको उत्तराखंड प्रदेश की तरफ़ से बधाई देते हुए सम्मानित करने की बात की है ।
बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड के चीफ पैटर्न अशोक कुमार (आईपीएस) पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक, जिलाधिकारी अल्मोड़ा अंशुल सिंह, एसएसपी देवेंद्र सिंह पिंचा , कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारीयों सदस्यों सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के समस्त पदाधिकारीयों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर है।
पर्यटन सचिव धीरज गर्बियाल ने लक्ष्य की ऐतिहासिक उपलब्धि पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्य को भविष्य उत्तराखंड प्रदेश पर्यटन के विकास के लिए ब्रांड एंबेसडर की पेशकश करेंगे ।
