अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पटाल बाज़ार का होगा कायाकल्प,बैठक में डीएम ने दिए ये निर्देश

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पटाल बाज़ार को उसके पुराने, पारंपरिक और खूबसूरत स्वरूप में फिर से सजाने की तैयारी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर…

Almora's historical Patal market will be rejuvenated, DM gave these instructions in the meeting

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की ऐतिहासिक पटाल बाज़ार को उसके पुराने, पारंपरिक और खूबसूरत स्वरूप में फिर से सजाने की तैयारी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद इस काम को आगे बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहम बैठक हुई।


जिलाधिकारी ने कहा कि यह बाज़ार अल्मोड़ा की सांस्कृतिक पहचान है, इसलिए हर काम गुणवत्ता और पुरानी विरासत को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि पूरे सौंदर्यीकरण को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और हर चरण की एक निश्चित समयसीमा होगी, ताकि काम समय पर और व्यवस्थित तरीके से पूरा हो सके।


पहले चरण में आर्मी गेट से कोतवाली तक करीब 200 मीटर के हिस्से को बदला जाएगा। इसमें दुकानों के बाहरी हिस्से को नया रूप देना, बिजली-पानी की लाइनें और इंटरनेट फाइबर को भूमिगत करने के लिए डक्ट बनाना जैसे काम शामिल होंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पूरे प्रोजेक्ट का डीपीआर जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि कार्यों की शुरुआत जल्दी हो सके। बैठक में पर्यटन उप निदेशक प्रकाश सिंह खत्री, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नीरज तिवारी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।