केमरून में आयोजित BWF केमरून बैडमिंटन इंटरनेशनल -2025 के युगल वर्ग में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने अपने जोड़ीदार सूरज गौला के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है I
फाइनल में ध्रुव रावत की जोड़ी ने जापान की जोड़ी अकीरा हांडा एवं सुन साएतो की जोड़ी 21-13 व 21-14 से सीधे सेटों में हराकर युगल वर्ग का ख़िताब जीत लिया I
यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल राज्य बेडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि सेमी फाइनल में ध्रुव की जोड़ी ने हमवतन हरी भारती एवं भरत संजय एस की जोड़ी को 21-14 व 21-15 से आसानी से हराया था I
मिश्रित युगल में ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार मनीषा के के साथ खेलते हुए कांस्य पदक जीता I
सेमी फाइनल में ध्रुव रावत की मिश्रित युगल की जोड़ी को इंडोनेशिया की जोड़ी एम नवाफ एवं नहाया मुहेफा की जोड़ी से 18-21 व 18-21 से हार का शामना करना पड़ा I
ध्रुव रावत के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं तथा गृह जनपद से ध्रुव के कोच डीके सेन जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन राम अवतार ,अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, अतुल जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जोंन , समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, प्रतीक महरा,हेम पाण्डेय , जयमित्र बिष्ट , डॉक्टर दुर्गापाल, ज़िला खेल अधिकारी मनीषी व अरुण बंग्याल आदि ने ध्रुव व उनके माता पिता को बधाई दी है I
