गुरुग्राम। मानेसर इलाके के नाहरपुर कासन गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति पत्नी के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पहले उसने पत्नी के सिर पर बेलन से प्रहार किया और फिर चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली।
मृतका का नाम निशा बताया गया है जो अल्मोड़ा जिले के बोडेसेना गांव की रहने वाली थी। आरोपी पति राजेंद्र खापली भी अल्मोड़ा के खेत गांव का निवासी है। दोनों की शादी दिसंबर 2024 में प्रेम विवाह के बाद हुई थी।
पुलिस की जांच में पता चला कि पति पत्नी के बीच कई दिनों से कहासुनी हो रही थी। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि निशा ने गुस्से में राजेंद्र को चिमटा मारने की कोशिश की। इसी पर राजेंद्र ने बेलन से वार कर दिया जिससे निशा जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब दस बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है।
