Almora:: युंका नेता गोपाल भट्ट को युंका झारखंड का समन्वयक नियुक्त किया

अल्मोड़ा : युकां नेता गोपाल भट्ट को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा यूथ कांग्रेस इलेक्शन प्रक्रिया के लिए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का समन्वयक नियुक्त…

Screenshot 2025 0619 194657

अल्मोड़ा : युकां नेता गोपाल भट्ट को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा यूथ कांग्रेस इलेक्शन प्रक्रिया के लिए झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का समन्वयक नियुक्त किया।

इससे पहले विभिन्न NSUI तथा युवा कांग्रेस के दायित्वों में कार्य कर चुके हैं ।
गोपाल भट्ट ने कहा वह 21 जून से झारखंड प्रदेश भ्रमण करके सदस्यता गति देने के लिए कैंपेनिंग की जाएगी।


जिसमें युवाओं की राजनीति में अधिक से अधिक सक्रिय भूमिका तय करना और युवा कांग्रेस की सदस्या को बढ़ाना है तथा चुनाव प्रक्रिया मेंबरशिप के माध्यम से प्रदेश जिले विधानसभाओ में युवाओं को आगे लाकर यूथ कांगेस के नेता के रूप में स्थापित करना हैं पार्टी विचारधारा को मजबूत करने का उद्देश्य हैं जिससे आम जनमानस की आवाज को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाई जा सके।