केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को अल्मोड़ा क्वारब के समीप नव निर्माणाधीन 1700 मीटर क्वारब वैकल्पिक मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता एवं उनकी टीम को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए।
ताकि यह मार्ग शीघ्र पूर्ण हो और आमजन को सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिल सके। उन्होंने मानको और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से क्वारब भूस्खलन क्षेत्र में आवागमन की दिक़्क़तों को दूर करने में बड़ी राहत मिलेगी और विकास कार्यों को भी गति प्राप्त होगी।
अल्मोड़ा:: केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया क्वारब के समीप बन रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को अल्मोड़ा क्वारब के समीप नव निर्माणाधीन 1700 मीटर क्वारब वैकल्पिक मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान…
