अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2022- जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी की कांग्रेस में वापसी हो गई है। वह आज लालकुआं में पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में अपनी टीम के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।
उनके साथ मुख्य रूप से पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती, मनोज सनवाल, कमल पंत, सुनील कर्नाटक सहित टीम के कई सदस्यों ने घर वापसी की।
पूर्व पीसीसी सचिव रहे त्रिलोचन जोशी ने पालिका चुनावों से पूर्व पीसीसी पद से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा था तब से वह जन अधिकार मंच के माध्यम से समाज से जुड़े हुए थे।
4 साल बाद उनकी और उनके टीम की कांग्रेस में वापसी हुई है। त्रिलोचन जोशी ने बताया कि कुंवरपुर लालकुआँ विधानसभा में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आमत्रंण पर कांग्रेस पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में वापसी की।
उन्होंने बताया कि श्री रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता प्रदान करते हुए सभी का सम्मान करते हुए कांग्रेस पार्टी की मूल विचाराधारा का सिपाही बताया। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा , प्रदेश प्रवक्ता दिनेश कुंजवाल उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर उनके वरिष्ठ सहयोगी एडवोकेट केवल सती को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई। जोशी ने बताया कि उनके साथ वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एड. केवल सती , मनोज सनवाल, कमल पन्त , अमरनाथ रावत, सुनील कर्नाटक, दानिश खान , फईम खान, पंकज वर्मा, नमित जोशी, घनानन्द जोशी, जीवननाथ वर्मा आदि मौजूद थे।
